ऐसे 3 बिजनेस जिसमें मेहनत की जरूरत नहीं कमाई लाखों में |

ऐसे 3 बिजनेस जिसमें मेहनत की जरूरत नहीं कमाई लाखों में|

दोस्तों आमतौर पर माना जाता है कि अमीर बनने के लिए मेहनत जरूरी है लेकिन कई बार सही वक्त पर लिया गया फैसला भी लोगों को अमीर बना सकता है|ऐसे ही कई बिजनेस है जहां कमाई के लिए मेहनत से ज्यादा सही फैसले और वक्त की जरूरत होती है यहां पैसा लगाकर इतना रिटर्न मिलता है उन्होंने सपनों में भी नहीं सोचा था|

दोस्तों हम आपके सामने ऐसे तीन बिजनेस लेकर आए हैं जिससे आप लाखों कमा सकते हैं तो आप कृपया हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें|


1. स्टॉक मार्केट-

दोस्तों स्टॉक मार्केट को बड़े जोखिम का निवेश माना जाता है क्योंकि यहां पैसा मार्केट कंपनी के हिसाब से मुव करता है|स्टॉक मार्केट की यही खासियत ऐसे लोगों को मौका देती है जो अपना इनकम बढ़ाना चाहते हैं लेकिन ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते हैं| मार्केट में बेहतर रिटर्न के लिए सिर्फ निवेश के एक सही फैसले की जरूरत होती है|

          अगर आप सही स्टाफ में लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं तो आपका पैसा बिना आपकी मदद से काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है|पिछले 10 साल में सिंफनी कंपनी में 78 हजार फीस दी बजाज फाइनेंस में 40 हजार फीस दी रिटर्न दिया है यानी लगाए गए एक लाख 10 साल में एक करोड़ बन गए|

2. म्यूचुअल फंड- बिना मेहनत के पैसा बनाने का या दूसरा बिजनेस है| म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट जितना जल्दी शुरू करेंगे फायदा आपको उतना ही ज्यादा मिलेगा |हालांकि इन्वेस्टर का नजरिया लंबी अवधि के लिए होना चाहिए में आप सिप के जरिए महीने महीने पैसा लगा सकते हैं या फिर एकमुश्त भी निवेश कर सकते हैं|

           म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने का सबसे बड़ा फायदा इनकम टैक्स एक्ट इनकम भी होता है|निवेशक को यह फायदा लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रेन के तहत मिलता है| जून महीने में रिलायंस ग्रोथ फंड की एनएवी एक हजार रुपए के ऊपर निकली है |21 साल पहले यह फंड लांच हुआ था उस दौरान जिसने इसमें एक लाख रुपए लगाया होगा वह आज करोड़पति बन गया है|

3. प्रॉपर्टी बिजनेस- दोस्तों! बिना मेहनत के पैसा बनाने का या तीसरा बिजनेस है| हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आप की जगह प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं प्रॉपर्टी एक ऐसा निवेश है जो लॉन्ग टर्म में अच्छा मुनाफा देता है|

         मुंबई की बात करें तो 1999 में साउथ मुंबई में प्रॉपर्टी का रेट 14 हजार रुपए स्क्वायर फूट हुआ करता था| जो 17 साल के बाद 700 फीस दी बढ़कर अब एक लाख रुपए स्क्वायर फुट से ज्यादा हो गए हैं| यानी उस समय में किया गया निवेश बिना किसी मेहनत के 100 फीसदी बन गया|

Leave a Comment