दोना पत्तल का बिजनेस कैसे शुरू करें | ( How to start Dona Pattal Business ideas in hindi)

 

दोना पत्तल का बिजनेस कैसे शुरू करें | (How to start Dona Pattal Business ideas in hindi)

दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपना खुद का बिजनेस या व्यवसाय शुरू तो करना चाहते हैं लेकिन बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं होते हैं|ऐसे में वह हमेशा यही सोचते हैं कि काश कोई ऐसा बिजनेस होता जहां बहुत ही कम इन्वेस्ट में अच्छी खासी मुनाफा कमाया जाए, तो आज हम आपको ऐसे बिजनेस आइडिया ( Business ideas in Hindi) के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ बहुत ही अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं वह बिजनेस है “दोना पत्तल का बिजनेस (Dona Pattal Business ideas in hindi)|”

दोस्तों! दोना पत्तल का व्यवसाय तेजी से ग्रो कर रहा है दोना पत्तल का बिजनेस हजारों सालों से करते आ रहे हैं| यह बिजनेस आज के समय में बहुत ही ज्यादा चलने वाला बिजनेस बन गया है| आजकल दोना पत्तल की डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है जिसके कारण दोना पत्तल का बिजनेस दिनों दिन बढ़ता जा रहा है|

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में दोना पत्तल का बिजनेस कैसे शुरू करें ( How to Start Dona Pattal Business ideas in hindi) और उससे जुड़े बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे|तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें|

दोना पत्तल क्या है ?(What is Dona Pattal)

दोना पत्तल एक प्रकार का प्लास्टिक,थर्माकोल और पत्तों से बना हुआ होता है|आज के जमाने में प्लास्टिक थर्माकोल से बने दोना पत्तल का ज्यादा उपयोग किया जाता है|लेकिन पहले के जमाने में दोना पत्तल मुख्य रूप से पेड़ के पत्तों से बनाए जाते थे|पेड़ के पत्तों से बनाए गए दोना पत्तल का उपयोग बहुत अधिक हुआ करता था| लेकिन आजकल प्लास्टिक और थर्माकोल से बना हुआ दोना पत्तल का चलन ज्यादा है|

पारंपरिक रूप से दोना पत्तल का उपयोग शादियों में, फंक्शन में, बर्थडे पार्टी, इवेंट में किया जाता है|दोना पत्तल का बिजनेस ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा व्यापारिक तौर पर किया जाता है|

दोना पत्तल कितने प्रकार के होते हैं? ( Types of Dona Pattal)

 दोना पत्तल मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं|

• प्लास्टिक से बना दोना पत्तल

• थर्माकोल से बना दोना पत्तल

• पेड़ के पत्तों से बना दोना पत्तल

1. प्लास्टिक से बना दोना पत्तल –

यह प्लास्टिक से बनी प्लेट या थाली है|इसको कई प्रकार से डिजाइन भी किया जाता है इसका उपयोग बर्थडे फंक्शन, शादियां, इवेंट में खाना देने के लिए किया जाता है|प्लास्टिक से बने दोना पत्तल को एक बार इस्तेमाल किया जाता है उसके बाद फेंक दिया जाता है|इसे नष्ट करना बहुत ही मुश्किल है जो आपके और पर्यावरण के लिए बेहद ही हानिकारक है|

2. थर्माकोल से बना दोना पत्तल –

यह थर्माकोल से बनी हुई प्लेट है इसका उपयोग भी बड़े फंक्शन, इवेंट, शादियों में विशेष रूप से खाना देने के लिए किया जाता है|थर्माकोल से बनी दोना पत्तल को नष्ट करना बेहद ही मुश्किल है इसलिए इसका उपयोग करना उचित नहीं है|

3. पेड़ के पत्तों से बना दोना पत्तल –

सरगी झाड़ के पत्तों और केले के पेड़ के पत्तों या किसी चौड़े पत्ती वाले पेड़ के पत्तों को तोड़कर उन्हें अच्छी तरह से छांट कर दोना पत्तल बनाया जाता है| तथा उनमें बांस की तीली को काटकर फिर उसे अच्छी तरह से जोड़कर प्लेट बनाने के काम में लाया जाता है|जिस को नष्ट करना और इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है और यहां पर्यावरण के लिए बहुत ही फायदेमंद है|

दोना पत्तल बनाने के लिए आवश्यक जगह

दोस्तों|अगर आप भी दोना पत्तल का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ऐसी जगह की आवश्यकता होती है जो बिजनेस के लिए उचित हो|दोना पत्तल का कारखाना लगाते समय आपको ऐसी जगह देखना चाहिए जहां पर किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो|

दोना पत्तल का बिजनेस भीड़ भाड़ वाली इलाकों से दूर स्थित होना चाहिए|ताकि वहां पर माल को लाने एवं ले जाने के लिए गाड़ियों का आसानी से आवागमन हो सके अगर आप ऐसी जगह में मौजूद होंगे तो आप बहुत ही कम समय में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं|

दोना पत्तल में कितना लागत लगाना पड़ता है

दोना पत्तल का बिजनेस उद्यमी दो तरीके से कर सकता है|पहला तरीका जिसमें उद्यमी छोटे लेवल पर घर से ही दोना पत्तल का बिजनेस शुरू कर सकता है जिसमें बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है|इसके लिए उद्यमी को 20000 रुपये तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है|

दूसरा तरीका जिसमें उद्यमी बड़े लेवल पर दोना पत्तल का बिजनेस शुरू कर सकता है‌ जिसमें 10,12 लोगों की जरूरत होगी और उद्यमी को एक लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है|

दोना पत्तल बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल ( Raw Material)

दोना पत्तल बनाने के लिए निम्न कच्चे माल की आवश्यकता होती है|

• स्क्रैप पेपर

• पॉलिथीन शीट्स

• पेपर प्लेट को पैक करने के लिए -पॉलीथिन बैग्स

• प्लास्टिक की रस्सी पैकेजिंग के लिए

दोना पत्तल बनाने के लिए मशीन

• मैनुअल मशीन

• सेमी आटोमेटिक मशीन

• ऑटोमेटिक मशीन

दोना पत्तल मशीन की कीमत

दोना पत्तल मशीन की कीमत 50000 से 100000 तक की होती है जोकि फुली ऑटोमेटिक मशीन है|मशीन की कीमत उत्पादन की गति और शुद्धता पर निर्भर करती है|

दोना पत्तल बनाने का तरीका

दोना पत्तल बनाने का तरीका बहुत ही आसान है, यह मशीन की सहायता से ऑटोमेटिक बन जाता है|आपको स्क्रैप पेपर मशीन में लोड कर देना है फिर दोना अपने आप बनने लगेगा|पहले मशीन पेपर शीट्स और पॉलिथीन शीट्स सबको बराबर आकार में काटता है और उसके बाद फिटिंग के जरिए 2 लेयर को जोड़ देती है|

आप मशीन की सहायता से सिल्वर पेपर प्लेट और प्रिंटेड पेपर प्लेट्स भी बना सकते हैं यह सभी काम मशीन के जरिए से होता है इसलिए आपको इसमें ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है|

पत्तों से दोना पत्तल बनाने का तरीका

पत्तों से दोना पत्तल बनाने के लिए ज्यादा कच्चे माल की आवश्यकता नहीं होती है|आप घर पर ही मशीन लगाकर इस बिजनेस को को शुरू कर सकते हैं थोड़े से कच्चे माल की सहायता से आप इस बिजनेस में अच्छी कमाई कर सकते हैं|

पत्तों से पत्तल बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल जैसे सरगी का पत्ता, केले का पत्ता, या किसी ऐसे पेड़ के पत्ते जो आकार में बड़े हो और बांस की तीली की आवश्यकता होती है|

इन पत्तों को अच्छी तरह से काटकर, छांट कर साफ कर देना चाहिए|अच्छी तरह से छांटने के बाद इसे मशीन में डाला जाता है जिसे इन्हें प्लेट व कटोरी के आकार में ढाल दिया जाता है|

जब पूरी तरह ठीक आकार में दोना पत्तल बन जाता है तो उसकी अच्छी तरह से जांच कर लेनी चाहिए ताकि उपभोक्ता उसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी न ढूंढ पाए|जांच करने के बाद उसकी पैकिंग करना आवश्यक है ताकि उपभोक्ता आपके द्वारा बनाए गए दोना पत्तल को खरीद सके और उनका उपयोग कर सकें|

दोना पत्तल बनाने के लिए रॉ मटेरियल कहां से खरीदें

दोना पत्तल बनाने के लिए रॉ मटेरियल आप अपने शहर के किसी अच्छे दुकान से खरीद सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन इंडिया मार्ट से भी खरीद सकते हैं|

दोना पत्तल बनाने के लिए कितने कर्मचारी की आवश्यकता होती है

दोना पत्तल बनाने के लिए ऑटोमेटिक मशीन को चलाने के लिए एक स्टाफ की जरूरत होती है|आप इस बात का ध्यान अवश्य रखे आप जो भी स्टाफ रखें उसमें एक्सपीरियंस होना चाहिए| क्योंकि कई बार क्या होता है कि पेपर प्लेट मशीन में अटक जाता है तो आपके पास अनुभवी व्यक्ति होना जरूरी है जो उसे जल्दी ठीक कर पाएगा|इसके अलावा आपको पैकिंग करने के लिए एक स्टाफ की जरूरत होगी इस प्रकार आपको दोना पत्तल बनाने के लिए 2 स्टाफ की जरूरत होगी|

दोना पत्तल बनाने के लिए लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन

अगर आप दोना पत्तल बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा ताकि आगे चलकर आपको अपने बिजनेस में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो|

• सबसे पहले आपको अपने बिजनेस के पहचान के लिए एक ऐसी नाम ढूंढना चाहिए जो सबसे अलग हो और यूनिक हो|किसी भी बिजनेस से मिलता-जुलता ना हो और आसानी से याद रखने वाला होना चाहिए|

• जिस क्षेत्र स्थान में आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं क्षेत्र की नगर पालिका में जाकर आपको लाइसेंस के लिए आवेदन लगाना होगा|

• यदि आपके बिजनेस में या आपके द्वारा एकत्र की गई बिजनेस से संबंधित सभी चीजों में कोई त्रुटि नहीं होगी तो नगरपालिका आपके बिजनेस के लिए कानूनी लाइसेंस प्रदान कर देगी|

• दोना पत्तल बिजनेस के लिए लाइसेंस बनाना और और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी सर्टिफिकेट लेना अति आवश्यक है|

• एनओसी सर्टिफिकेट मिलने के बाद आप अपने बिजनेस को एमएसएमई के रूप में एक उद्योग आधार के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके तहत आपको अपने ही जिले के जिला उद्योग केंद्र जाने की आवश्यकता होगी|

• आप अपने बिजनेस को संचालित करने के लिए बिजली की आवश्यकता पूरी करने के लिए स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड से बिजली का कनेक्शन ले सकते हैं|

• अगर आप इस बिज़नेस में कुछ व्यक्तियों को श्रमिक के रूप में रखना चाहते हैं तो यह हमेशा ध्यान रखें कि आप किसी भी प्रकार का श्रम कानून का उल्लंघन ना करें|

दोना पत्तल व्यवसाय के लिए योजना

 • दोना पत्तल के व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको उसके बारे में पूरी जानकारी होना अति आवश्यक है|

• अगर आपको पूरी तरह से इसकी जानकारी नहीं है तो आप किसी अनुभवी व्यक्ति से जानकारी ले सकते हैं|

• आप ऑनलाइन तरीके जैसे वेबसाइट यूट्यूब और इंटरनेट के माध्यम से इसकी जानकारी ले सकते हैं|

• सरकार द्वारा संचालित संस्थान से भी इस बिजनेस के बारे में अच्छी खासी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

दोना पत्तल कहां पर बेचे

दोना पत्तल बनाने के बाद सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि दोना पत्तल को कहां पर बेचे और इसकी सप्लाई कहां करें तो इसके लिए आप अपने नजदीकी होलसेलर या रिटेलर से सीधे संपर्क कर सकते हैं|या आप अपने माल को खुद दुकानों में जाकर सेल कर सकते हैं|

इसके अलावा शादियों में, पार्टियों में ,समारोह में दोना पत्तल की आवश्यकता होती है|तो आप ऐसे लोगों को ढूंढिए जो डायरेक्ट जाकर अपने माल के बारे में बताएं|

दोना पत्तल बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें

दोना पत्तल बिजनेस की मार्केटिंग करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आप अपने बिजनेस को आगे नहीं ले जा सकते हैं| मॉडर्न जमाने में मार्केटिंग करने के कई तरीके हैं आप अपने बिजनेस को सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक मैं खाता बनाकर  अपने बिजनेस को सोशल मीडिया पर प्रमोशन करा सकते हैं|इससे आपको बहुत ही अच्छे ग्राहक मिलेंगे और आपको आर्डर भी मिलने लगेंगे जिससे आप आसानी से कमाई कर सकते हैं|

आप अपने बिजनेस को लाउडस्पीकर के माध्यम से और अपने जिले के अखबार मैं विज्ञापन देकर इसकी प्रचार प्रसार कर सकते हैं|

दूसरा तरीका आप आपने स्वयं का वेबसाइट बनाकर भी दोना पत्तल को सेल कर सकते हैं|

निष्कर्ष:-

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आप सभी लोगों को हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख “दोना पत्तल का बिजनेस कैसे शुरू करें ( How to start Dona Pattal Business ideas in hindi )” अवश्य ही पसंद आया होगा,यदि हां ! तो कृपया आप हमारे द्वारा लिखे गए इस महत्वपूर्ण लेख को अवश्य शेयर करेंगे|यदि आपके मन में इस बिजनेस आइडिया (Business ideas) को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं|

Leave a Comment