पापड़ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे | How to start Papad Making Business

पापड़ का बिजनेस कैसे करें|How to start Papad Making Business 

पापड़ का बिजनेस सुनकर आप सोच रही होंगी कि यह गांव देहात की अनपढ़ महिलाओं के लिए हैं हम भला इस बिजनेस को क्यों करें|आपको लिज्जत पापड़ की सक्सेस स्टोरी के बारे में तो मालूम ही होगा इस बिजनेस को एक महिला द्वारा ही शुरू किया गया था जो आज करोड़ों का बिजनेस कर रही है|

आप पढ़ी-लिखी या कम पढ़ी लिखी यह मायने नहीं रखता है|क्योंकि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है किसी भी काम को बिजनेस के रूप में किया जाए तो वह बड़े कारोबार में बदल सकता है|तो आज हम पापड़ व उससे जुड़े बिजनेस के विषय में पूरी जानकारी जानेंगे ये जानकारियां निम्न बातों पर होगी|

पापड़ बिजनेस क्या है, पापड़ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to start Papad Making Business) पापड़ का बिजनेस के लिए लाइसेंस और परमिशन लेना, पापड़ के बिजनेस के लिए लागत, पापड़ उद्योग के लिए ऋण, पापड़ बिजनेस में कौन कौन सी मशीन उपयोग में ले, पापड़ बिजनेस के लिए Raw Material क्या है, पापड़ का उत्पादन, पापड़ को कहां पर बेचे, पापड़ के बिजनेस की कमाई,पापड़ के बिजनेस के सावधानियां|

पापड़ बिजनेस क्या है

दोस्तों ! सामान्यत: पापड़ का उपयोग नाश्ता एवं भूख जगाने वाले खाद्य पदार्थों के रूप में किया जाता है| वर्तमान समय में घरेलू पापड़ की बहुत डिमांड है आज भी लोग हाथ से बने पापड़ खाना पसंद करते हैं|खाने में छप्पन भोग हो और पापड़ ना हो तो ऐसा नहीं हो सकता है|इसके अलावा नाश्ता के रूप में भी पापड़ का बहुत जलन है पापड़ का बिजनेस पुराना है लेकिन आजकल इस आधुनिक युग में यह घरेलू बिजनेस काफी बढ़ चुका है ऐसे में आप पापड़ की बिजनेस करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं|

पापड़ बनाने का का बिजनेस कैसे शुरू करें

• पापड़ बिजनेस के लिए लाइसेंस लेना

• पैसे का प्रबंध करना

• मशीन का प्रबंध करना

• कच्चे माल का प्रबंध करना

• पापड़ का उत्पादन की ट्रेनिंग लेना 

• पापड़ को बेचना 

पापड़ का बिजनेस के लिए लाइसेंस और परमिशन लेना

पापड़ का बिजनेस खाद्य पदार्थों से जुड़ा हुआ बिजनेस है इसलिए उद्यमी को एक कंपनी बनाकर Bureau of Indian standers एवं food safety and standers authority of India इत्यादि के लाइसेंस चाहिए और साथ ही उद्यमी को अपने जिले के उद्योग विभाग से कंपनी को रजिस्टर करवाना चाहिए |

• आवेदक की पासपोर्ट साइज के दो फोटो

• आवेदक की योग्यता के प्रमाण पत्र की फोटो प्रतिमा

• राशन कार्ड पहचान पत्र बिजली बिल आदि

• उद्योग शुरू करने वाली जगह की रजिस्ट्री की कॉपी

• किराए की जमीन है तो किरायानामा और अगर आपके पिता,माता या भाई के नाम की जमीन है तो एनओसी

• ₹20 के स्टांप पेपर पर नोटरी द्वारा जारी किया गया घोषणा पत्र

पापड़ के बिजनेस के लिए लागत

पापड़ के बिजनेस को उद्यमी दो तरीके से कर सकता है पहला तरीका जिसमें उद्यमी छोटे लेवल पर घर में हीे अकेले पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू कर सकता है|जिसमें बहुत कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है इसके लिए उद्यमी को ₹10000 की इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है|

दूसरा तरीका जिसमें उद्यमी बड़े लेवल पर पापड़ का बिजनेस शुरू कर सकता है|जिसमें 5 से 10 लोगों की जरूरत होगी तथा उसको एक लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है इसके लिए उद्यमी बैंक से लोन लेकर पापड़ बिजनेस शुरू कर सकता है|

पापड़ उद्योग के लिए ऋण

पापड़ उद्योग के लिए किसी भी बैंक से ऋण लिया जा सकता है इसके लिए आप प्राइवेट स्तर पर या सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न इस स्कीम के तहत नजदीकी बैंक में आवेदन कर सकते हैं|

खादी ग्रामोद्योग से ट्रेनिंग लेने वाले लोग अपने ट्रेनिंग संस्थान, खादी बोर्ड या अपने एरिया की बैंक शाखा जहां आप का खाता खुला हो, मैं आवेदन कर सकते हैं|

पापड़ बिजनेस में कौन-कौन से मशीन उपयोग में ले

घर में पापड़ बनाने के लिए Mixer Granding के अलावा अन्य किसी मशीन की आवश्यकता नहीं पड़ती है लेकिन यदि पापड़ का बिजनेस बड़े लेवल पर करना है तो निम्न पांच मशीनों की जरूरत पड़ेगी|

• Grinding Machine

• Mixer Machine

• Papad Making Machine

• Papad Packing Machine

• Drying Machine

पापड़ बिजनेस के लिए Raw Material क्या है

पापड़ को अनेक खाद्य पदार्थ जैसे दाल, चावल, मैदा एवं साबूदाना इत्यादि से बनाया जाता है|व्यवसायिक रूप में उड़द दाल का प्रयोग अन्य की तुलना में अधिक किया जाता है पापड़ उद्योग में मुख्यतः पदार्थों का उपयोग Raw Material के रूप में किया जाता है|

• उड़द की दाल

• काली मिर्च

• लाल मिर्च

• हींग

• घी एवं तेल

• नमक

• सोडियम बाई कार्बोनेट

• पानी

पापड़ का उत्पादन

पापड़ उत्पादन की ट्रेनिंग के लिए आप खादी ग्रामोद्योग के नजदीकी संस्थान से संपर्क कर सकते हैं| साथ ही प्राइवेट संस्थान भी इससे संबंधित ट्रेनिंग देते हैं प्राइवेट संस्थानों में इन उत्पादों की ट्रेनिंग अवधि 10 दिन से 3 माह तक है|

खादी ग्राम उद्योग में इसका ट्रेनिंग सिर्फ 1 सप्ताह है प्राइवेट संस्थानों में पापड़ प्रशिक्षण का शुल्क अलग-अलग है|यह संस्थान तकरीबन 1000 से लेकर 12 से 15 हजार तक फीस लेते हैं खादी ग्राम उद्योग में प्रशिक्षण का शुल्क केवल ₹1000 हैं|

पापड़ को कहां पर बेचे

आप अपने घर के आस-पास अपार्टमेंट में रहने वालों को पापड़ बेच सकते हैं|अगर आप बड़े पैमाने पर पापड़ तैयार कर रहे हैं तो दुकानों और मॉल में भी पापड़ की सप्लाई कर सकते हैं|आप ये चार सेल्समैन रखकर भी उन के माध्यम से पापड़ को बेच सकते हैं ऑनलाइन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी आप अपने बिजनेस का पब्लिसिटी कर सकते हैं ऑनलाइन माध्यम उसे आप आसानी से पापड़ बेच सकते हैं|

पापड़ के बिजनेस की कमाई

इस उद्योग में जितनी ज्यादा मेहनत लगेगी उतनी ही अधिक उत्पादन भी होगा| यह भी कह सकते हैं कि मेहनत जितनी ज्यादा होगी आमदनी उतनी ही अधिक होगी|एक अनुमान के अनुसार 1 लाख लगाने पर अनुमानतः 20 से 25 हजार महीने आसानी से कमाए जा सकते हैं|

पापड़ के बिजनेस के सावधानियां

• पापड़ पादन के समय साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें|

• मार्केट में बिकने वाले पापड़ की तुलना में रेट को कम रखें|

• पापड़ की विभिन्न वैरायटी रखें|

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी लोगों को हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल ” पापड़ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें ( How to start Papad Making Business )”अवश्य ही पसंद आया होगा, यदि हां! तो कृपया आप हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अवश्य शेयर करेंगे|

Leave a Comment