महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस आइडिया 2022 | Business ideas for housewives in Hindi

महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस आइडिया 2022| Business ideas for housewives in Hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट पर, अक्सर बहुत-सी महिलाओं के सामने यह समस्या आती है कि घर और परिवार के ख्याल और जिम्मेदारियों के बीच वे अपने कैरियर की तरफ ध्यान नहीं दे पाती है|कैरियर और फैमिली के बीच वह अपने कैरियर को छोड़ देती है लेकिन अब समय बदल गया है|अब अपने करियर को एक नई पहचान देने और घर बैठे काम कर कमाने के कई नए नए मौके मिलने लगे हैं|आज घर की महिलाएं ना सिर्फ घर के काम बल्कि घर से बाहर ना जा कर भी बिजनेस कर रही है|अगर आप भी उन महिलाओं में से एक हैं जो अपना पहचान खुद बनाना चाहती है और बिजनेस करना चाहती है तो आज हम आप को कुछ ऐसे टॉप 10 आसान बिज़नेस आईडिया देने जा रहे हैं जो आप घर बैठे आसानी से लाखों की कमाई कर सकते हैं और खुद को आत्म निर्भर बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं घर बैठे किए जाने वाले 10 बिजनेस आइडिया के बारे में|

1. Blogging (ब्लॉगिंग)

आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल न सिर्फ इंटरटेनमेंट के लिए बल्कि पैसा कमाने का एक अच्छा साधन बन गया है|जो भी महिलाएं घर बैठे काम करना चाहती है उनके लिए ब्लॉग सबसे अच्छा बिजनेस है बहुत ही ऐसी महिलाएं हैं जिसे लिखने का बहुत शौक होता है| जो भी महिलाएं लिखने के शौकीन है वह अपना खुद का ब्लॉग बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं| ब्लॉक में आप अपने जानकारी और इंटरेस्ट के अनुसार कोई भी टॉपिक जैसे बिजनेस आइडिया, फाइनेंस, हेल्थ, फूड ,ब्यूटी बायोग्राफी, निबंध मेक मनी, आदि पर पोस्ट लिखकर अच्छी कमाई कर सकते हैं|

2. YouTube Channel (यूट्यूब चैनल)

आजकल यूट्यूब पर चैनल बनाकर वीडियो बनाने का चलन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है यह ऑनलाइन बिजनेस का एक बहुत बड़ा माध्यम बन गया है| ना जाने कितने यूट्यूब पर है जो घर बैठे खुद का चैनल बनाकर अपनी वीडियो अपलोड करके अच्छी खासी  कमाई कर रहे हैं|घरेलू महिलाओं के लिए यूट्यूब कमाई का अच्छा माध्यम बन गया है जिसके द्वारा वह खाली समय में अपने ज्ञान को वीडियो के माध्यम से शेयर कर सकते हैं और घर बैठे आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं|

3. कुकिंग और टिफिन सर्विसेज (Cooking Sevices)

घर का खाना सभी को बहुत पसंद होता है अगर आपको खाना बनाना आता है तो आप घर बैठे टिफिन सर्विसेज का बिजनेस शुरू कर सकते हैं|इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है|चाहे तो आप घर पर ही कुकिंग क्लास शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में आप बहुत ही अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं|

4. एफिलिएट मार्केटिंग ( Affiliate Marketing)

जो महिलाएं बाहर जाकर नौकरी या बिजनेस करना नहीं चाहते उनके लिए एफिलिएट मार्केटिंग घर बैठे बिजनेस करने का एक बहुत ही अच्छा साधन है|एफिलिएट मार्केटिंग आप किसी भी वेबसाइट या कंपनी जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मीशो, ग्लोरोड के साथ जुड़कर ऑनलाइन उनका सामान सेल करके अच्छी कमीशन प्राप्त कर सकते हैं| ऐसी बहुत सी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट और ऐप है‌ जो आपको घर बैठे हैं पैसा कमाने का मौका देती हैं|

5. ज्वेलरी डिजाइनिंग ( Jewelary Designing)

आज के मॉडर्न जमाने में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की डिमांड बढ़ती जा रही है| ज्वेलरी डिजाइनिंग कि रोजगार में महिलाओं के लिए अच्छे अवसर होते हैं| क्योंकि इस फिल्ड से जुड़े लोग घरेलू महिलाओं को चुनते हैं|इस बिजनेस को करने के लिए बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है अगर आप चाहे तो अपने घर में खाली समय में इस काम को कर सकते हैं|ज्वेलरी डिजाइनिंग में बारीकी से काम करने की जरूरत होती है अगर आप इस तरह के काम में इंटरेस्ट रखते हैं तो यह फिल्ड आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है और आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं|

6. फ्रीलांसिंग (freelancing Business)

फ्रीलांसिंग भी घर बैठे बिजनेस का एक बेहद ही सफल तरीका है पढ़ने लिखने का शौक रखने वाली महिलाएं अपनी राइटिंग इसके लिए के हुनर से अच्छी इनकम कर सकती है| इस काम के लिए आपको ऑफिस जाकर काम करने की आवश्यकता नहीं है| इस बिजनेस के जरिए आप घर बैठे किसी मैगजीन या अखबार के लिए आर्टिकल लिखकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं|

7. हॉबी क्लासेस ( Hobby Classes)

हर किसी की कोई ना कोई हॉबी तो होती ही है|अगर आप घर बैठे बिजनेस कर पैसे कमाना चाहती है तो आप अपनी हॉबी जैसे- पेंटिंग गिटार डांस म्यूजिक आदि दूसरों को सिखा कर अपने लिए रोजगार का राह चुन सकती है और अच्छी कमाई कर सकती है|

8. महिला जिम ट्रेनर ( Jim Trainer)

आजकल महिलाओं में वजन का तेजी से बढ़ना एक समान समस्या हो गई है|जो महिलाएं आत्मनिर्भर बनना चाहती है उनके लिए जिम ट्रेनर एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है|इसका कारण यह भी है कि वहां ट्रेनर पुरुष होते हैं आप चाहे तो महिलाओं के लिए एक छोटी सी जिम खोल सकते हैं और अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं|

9. ब्यूटीशियन (Beautician)

यह महिलाओं के लिए करियर बनाने का अच्छा विकल्पा साबित हो सकता है| इस बिजनेस को आप अपने घर के एक छोटे से कमरे में या हॉल में शुरू कर सकते हैं|ब्यूटीशियन के क्षेत्र में करियर बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट मैं शुरू किया जा सकता है आजकल महिलाएं ब्यूटीशियन एंड मेकअप को अपने करियर के रूप में ज्यादा अपनाने लगी है|आप अपने हुनर और कला से भविष्य में इस बिजनेस को बहुत आगे ले जा सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं|

10. बेबी सिटिंग/क्रैच ( Crach Business)

आज के समय में क्रैच की डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है यदि आप बच्चों के साथ लगाव रखती है या उनके साथ समय बिताना आपको पसंद है तो यह बिजनेस आइडिया आपके लिए हैं|आज की भागदौड़ भरी लाइफ में और माता पिता के वर्किंग होने के कारण लोगों को ऐसे क्रैच की तलाश रहती है| जहां उनके बच्चों को अच्छी देखभाल मिल सके क्रैच का बिजनेस कम इन्वेस्टमेंट मैं शुरू किया जा सकता है और अच्छी खासी कमाई की जा सकती है|

निष्कर्ष

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट “महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस आइडिया ( Business ideas for housewives in Hindi)”आपको पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल यह सुझाव हो तो पोस्ट के नीचे कमेंट करना ना भूले|

धन्यवाद!

Leave a Comment