रेडीमेड कपड़े की दुकान कैसे शुरू करें| (Readymade Garments Business in Hindi)

रेडीमेड कपड़े की दुकान कैसे शुरू करें|(Ready made Garments Business in Hindi)

कपड़े का बिजनेस आज के समय में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी मांग दिनोंदिन बढ़ती जा रही है|भारत एक ऐसा देश है जहां लाखों-करोड़ों रेडीमेड कपड़े का दुकान है कपड़ा हर व्यक्ति के लिए जरूरी है क्योंकि आज के समय में हर व्यक्ति कुछ खास दिखना चाहते हैं|चाहे अमीर हो या गरीब सब अपने – अपने बजट के अनुसार कपड़ा पहनना पसंद करते हैं|

हर छोटी से छोटी फंक्शन, शादी, पार्टी, त्योहारों में नए-नए कपड़ा खरीदना और पहनना ज्यादा पसंद करते हैं वर्तमान में बाजारों में महिलाओं के फैशन के साथ पुरुषों का भी फैशन बढ़ता जा रहा है कपड़ों का फैशन लड़की, लड़के, महिला, पुरुष, बच्चे आदि के लिए अलग-अलग प्रकार की होती है|

आजकल मार्केट में बहुत सारी नए-नए दुकान खुल रहे हैं और कॉन्पिटिशन भी बढ़ रही है आज के इस आर्टिकल में “रेडीमेड कपड़े का दुकान कैसे शुरू करें (readymade garments business in Hindi)”के बारे में बताने वाले हैं तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें पढ़ें|

मार्केट में कपड़ों की डिमांड

आजकल लड़के लड़की और औरत पुरुष बच्चों आदि सभी के कपड़े अलग-अलग होते हैं जिनिया मौसम के हिसाब से पहनते हैं जैसे -गर्मी के दिनों में शरीर को ठंडा रखने वाले, ठंड के दिनों में शरीर को गर्म रखने वाले कपड़े|

इन कपड़ों के अलावा ऐसे बहुत से कपड़े हैं जिनकी हम खरीदारी करते हैं जैसे शादियों में जाने के लिए, पार्टी में जाने के लिए, ऑफिस जाने के लिए, घर में पहनने के लिए आदि|

लोग सबसे ज्यादा कपड़ा त्योहारों में खरीदते हैं जैसे दीपावली, होली, दशहरा|इस त्यौहार में कपड़ों के बिजनेस से बहुत अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है यही कारण है कि लोग आज के समय में ज्यादातर कपड़े का बिजनेस कर रहे हैं क्योंकि कपड़ों की डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है|

कपड़े की दुकान का बिजनेस आइडिया

कपड़े का बिजनेस (Kapda ka Business ideas in Hindi) बहुत ही ज्यादा चलने वाला बिजनेस है|इसमें आमदनी भी बहुत अच्छी प्राप्त हो जाती है इसलिए बहुत से लोग कपड़े का बिजनेस करना पसंद करते हैं|

आजकल बाजार में हर गली,चौक चौराहे पर आपको रेडीमेड कपड़े की दुकान और अन्य कपड़े की दुकान देखने को मिल जाएगी|जिससे आप अपने मनपसंद का कपड़ा खरीद सकते हैं आजकल सभी व्यक्ति को कपड़े की जरूरत है और सभी अपने बजट के अनुसार कपड़े खरीद कर पहनते हैं|

कपड़े की दुकान के लिए सही जगह का चयन करें

कपड़ा का बिजनेस शुरू करने से पहले सही जगह का चुनाव करना जरूरी है इसलिए आपको भीड़ भाड़ वाली जगह पर दुकान ढूंढना हैजैसे-मार्केट, चौक चौराहे, स्कूल, कॉलेज|आपको ऐसी जगह ढूंढना है जहां आपको बहुत अधिक लाभ हो सके|

साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि कपड़े का बिजनेस ठीक से चल पाएगा या नहीं|आपको कपड़ा का बिजनेस शुरू करने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है अगर आपको इस बिजनेस की पूरी जानकारी नहीं है तो आपको कपड़े का बिजनेस करने में किसी भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है|

कपड़े का दुकान एकदम छोटा सा ना हो इस बात का ध्यान रखें कपड़े का दुकान बड़ा होना चाहिए|आप अपनी बजट के अनुसार दुकान किराए पर ले सकते हैं|

कपड़े की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसका रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस होना जरूरी है अगर आपका बिजनेस छोटे लेवल पर है तो इसके लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है वहीं अगर आंकड़े तेवर है तो इसके लिए लाइसेंस की जरूरत होती है ताकि आगे चलकर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना ना पड़े कपड़े का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है Good And Service Tax (GST) लाइसेंस| भारत सरकार द्वारा यह लाइसेंस सभी बिजनेस के लिए अनिवार्य कर दिया गया है|

इसके बाद आपको नगर पालिका से लाइसेंस प्राप्त करना होगा जो कि आपके बिजनेस के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है|अगर आप कपड़े दुकान को बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको Tin (Tax Information Network) नंबर भी प्राप्त करना पड़ेगा|

कपड़े का बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च आता है

कपड़े का बिजनेस अगर आप छोटे लेवल पर शुरू करते हैं तो आपको कम से कम 2 से 4 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट करना होगा|वहीं अगर आप अपने कपड़े के बिजनेस को बड़े लेवल पर शुरू करते हैं तो आपको 10 से 12 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी|

कपड़े की अलग-अलग Variety रखे

रेडीमेड कपड़ों के लिए स्टाफ मेंबर की संख्या

जब आप अपने बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप इस काम को अकेले नहीं कर सकते| इसके लिए आपको कुछ मेंबर की आवश्यकता होती है जिसकी मदद से आप इस काम को आसानी से कर सकते हैं इस बिजनेस में आपको अलग-अलग स्टाफ की जरूरत होगी कोई पैकिंग का काम करेगा, तो कोई दिखाने का काम करेगा|

आपके इस कपड़े के बिजनेस में लगभग 8 से 10 मेंबर की जरूरत होगी तभी आप इस काम को अच्छे से कर पाएंगे और आपका बिजनेस इन सभी लोगों की वजह से तेजी से ग्रो होगा|इन सभी स्टाफ मेंबर का अलग-अलग काम होता है सबका काम बटा हुआ होता है इससे आपको अपने बिजनेस में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी|

निष्कर्ष

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा लिखे गए यह महत्वपूर्ण लेख “रेडीमेड कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें ( Readymade Garments Business in Hindi)”अवश्य पसंद आया होगा, यदि हां! तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस महत्वपूर्ण लेख को अवश्य शेयर करेंगे|अगर आपके मन में इस बिजनेस आइडिया को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं|

Leave a Comment