Aiims Raipur Recruitment 2022 – freejobalert
Post Date – 28/04/2022
Aiims Raipur Recruitment 2022 :अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था रायपुर ( All India Institute of Medical Sciences Raipur) द्वारा Sr Resident Job पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है|इस Aiims Job पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 09-05-2022 तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं|सभी उम्मीदवारों से निवेदन है कि Aiims Raipur Recruitment 2022 के लिए Online Apply करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां ( Official Notification) को अच्छे से पढ़ ले उसके बाद ही आवेदन करें|
Name of Department (विभाग का नाम) – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर
Total vacancy ( कुल पद )
138
Name of Post (पोस्ट का नाम)
सीनियर रेजिडेंट
Application fee (आवेदन शुल्क)
• General (सामान्य वर्ग) – 1000/-
• OBC ( अन्य पिछड़ा वर्ग) – 1000/-
• ST/ Sc (अ.जा./अ.ज.जा) – 800/-
• PWBD – Nill
• Payment Mode – Through NEFT
Age Limit (आयु सीमा)
अधिकतम आयु – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष होना चाहिए |(सरकारी मापदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
• आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 25/04/2022
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 09/05/2022
Qualification (शैक्षिक योग्यता)
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास Post Graduate Medical Degree/ MD/MS/ DNB/ Diploma ( Revelant Dicsipline) होना चाहिए|साथ ही DMC/DDC/MCI/ State Registration होना जरूरी है|
Salary (वेतन)
सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वेतन प्रतिमाह 67,700/- रुपए मिलेगी |
आवेदन कैसे करें ( All India Institute of Medical Sciences Raipur Recruitment Vacancy 2022)
• सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट aiimsraipur.edu.in में जाना है|
• इसके बाद Menu Bar में जाकर भर्ती वाले सेक्शन पर क्लिक करना है|
• इसमें आपको विभागीय सूचना All India Institute of Medical Science Raipur Resident Job का PDF मिल जाएगा उस पर आपको क्लिक करना है|
• विज्ञापन को डाउनलोड करके सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ना है|
• आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जाएगा |
• इसमें मांगी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक भर लेना है|
• आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम, स्थाई पता, राज्य का नाम, पिन नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्मतिथि, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर संलग्न करें|
• आवेदन फार्म को ठीक से देखें और त्रुटि होने पर सुधार करें|
• अंत में अपना भरा हुआ Online Application आवेदन फॉर्म को Submit कर देना है|
• भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए Aiims Raipur Resident Online form 2022 की कागजी प्रति को अपने पास सुरक्षित रखना है|
आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए All India Institute of Medical Sciences Raipur Recruitment के विभागीय वेबसाइट Click Here चेक करें |
Note( नोट):-
Aiims Raipur ( Chattisgarh), Senior Resident Job से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी किया गया विज्ञापन देख सकते हैं|इस जानकारियों को आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ जरूर शेयर करें और उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों ( Government Gobs) की जानकारी के लिए फ्री जॉब अलर्ट (freejobsalarts) वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें|