Google Pay क्या है? गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं। Google Pay in Hindi
नमस्कार दोस्तों इस ब्लॉग के नए आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है। गूगल पे के बारे में आपने जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं Google Pay क्या है, Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं? अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज के इस आर्टिकल में आप Google Pay से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Google Pay एक डिजिटल भुगतान ऐप है जिसका उपयोग करके आप आसानी से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं इसके साथ ही आप बिजली बिल, पानी बिल, मोबाइल रिचार्ज, कोई भी बिल आसानी से भुगतान कर सकते हैं। इसकी सर्विस का इस्तेमाल करके आप कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं।
Google Pay एक बहुत ही अच्छी ऐप है। इसका इस्तेमाल सभी को करनी चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Google Pay क्या है, Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं, Google Pay कहां की कंपनी है, Google Pay के मालिक कौन है, Google Pay से Recharge कैसे करें, Google Pay का Password कैसे चेंज करें आदि सवालों के जवाब जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Google Pay की जानकारी हिंदी में।
Table of Contents
- 1 Google Pay क्या है?
- 2 Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं?
- 3 Google Pay से Recharge कैसे करें?
- 4 1. Google Pay से Mobile Recharge कैसे करें
- 5 2. Google Pay से DTH Recharge कैसे करें
- 6 3. Google Pay से Electricity Recharge करें
- 7 Google Pay से कहां कहां Pay कर सकते हैं
- 8 Google Pay का पासवर्ड कैसे चेंज करें?
- 9 Google Pay अकाउंट कैसे डिलीट करें?
- 10 गूगल पे किस देश की कंपनी है?
- 11 Google Pay की शुरुआत कब हुई थी?
- 12 Google Pay के मालिक कौन है?
- 13 गूगल पे कस्टमर केयर नंबर क्या है?
- 14 निष्कर्ष
Google Pay क्या है?
Google Pay यह UPI आधारित Digital Payment App है। इसके माध्यम से आप पैसों का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं जैसे- शॉपिंग, पानी बिल का भुगतान, बिजली बिल का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, गैस सिलेंडर बुकिंग, डीटीएच आदि रिचार्ज कर सकते हैं। इस ऐप की शुरुआत सबसे पहले भारत में 18 सितंबर 2018 को Tez नाम के साथ हुई थी। बाद में इसका नाम बदलकर Google Pay रखा गया।
इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को गूगल पे से लिंक करना होता है। गूगल की सेवाएं बिल्कुल फ्री है इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई सर्विस चार्ज नहीं देना पड़ता है। यह ऐप अंग्रेजी और हिंदी सहित छह: अन्य भाषाओं में उपलब्ध है।
Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं?
Google Pay पर अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे।
• सबसे पहले आपको Google Play Store में जाना है और Google Pay डाउनलोड कर लेना है।
• इसके बाद आपको Google Pay को इंस्टॉल करके Open कर लेना है।
• अब आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़े हुए Mobile Number को डाले और Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• अब आप अपना Email ID डाले और Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और यह Automatic detect कर लेगा या फिर आप खुद भी इसे डाल सकते हैं।
• इसके बाद आपको Google Pay Secure करने के लिए Google Pin Create या Phone Screen Lock करने के लिए कहा जाएगा इनमें से आप को एक Option चुनना होगा।
• अब आपको Continue पर क्लिक कर लेना है और जो भी Permission मांगे उनको Allow कर देना है।
Google Pay से Recharge कैसे करें?
गूगल पर से हम मोबाइल रिचार्ज ही नहीं बल्कि बिजली बिल, पानी बिल, डीटीएच, इंश्योरेन्स, गैस सिलेंडर आदि बहुत से जगहों पर भुगतान कर सकते हैं। लेकिन यहां पर हम आपको Mobile Recharge, DTH, Electricity Bill Pay कैसे करते हैं यह जानेंगे।
1. Google Pay से Mobile Recharge कैसे करें
• सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर Google Pay App ओपन कर ले। अगर आपके मोबाइल फोन में Google Pay ऐप नहीं है तो आप लिंक पर क्लिक करके भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
• अब होम स्क्रीन पर New Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• इसके बाद Mobile Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• आप अपना नंबर डालें, अगर आपके मोबाइल में नंबर सेव है और उसमें से किसी का रिचार्ज करना है तो साइड में नंबर सेलेक्ट कर ले उसके बाद Arrow के आइकन पर क्लिक करें।
• इसके बाद अपना Nickname और Operatot and Circle डालें और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• Nichname डालना आपके लिए ऑप्शनल है आप चाहे तो इसे छोड़ भी सकते हैं।
• अब आपके सामने सारे Plan दिखाई देंगे आप चाहे तो सर्च बॉक्स में प्लान सर्च भी कर सकते हैं।
• इनमें से आपको जिस भी प्लान से रिचार्ज करना है उस पर आपको क्लिक करना है।
• अब आपके सामने Proceed to Pay का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है। आपके मोबाइल पर लोकेशन ऑन होना चाहिए।
• इसके बाद अपना यूपीआई पिन डालकर राइट के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करने के बाद आप का रिचार्ज सफलतापूर्वक हो जाएगा।
2. Google Pay से DTH Recharge कैसे करें
• सबसे पहले अपने मोबाइल पर Google Pay App को ओपन कर लेना है।
• इसके बाद होम स्क्रीन पर New Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• अब आप को Bill Payment का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है।
• इसके बाद DTH/ Cable Tv का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है।
• अब आप अपने DTH Service Provider को सिलेक्ट करें।
• अब आपको अपना DTH Account यहां लिंक करना होगा। इसके लिए आपको Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• अब अपना Card Number, Subscribe I’d या Registered Mobile Number डाले।
• अब आप को Link Account का ऑप्शन दिखाई देगा किस पर आपको क्लिक करना है।
• अब आपका DTH Account लिंग हो जाएगा । इसे रिचार्ज करने के लिए Make Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• अगले विंडो में आप जितना रिचार्ज करना चाहते हैं अमाउंट डाले और राइट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• अब आपको नीचे की तरफ Pop-up दिखाई देगा। इसमें Proceed to Pay के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• इसके बाद अपना यूपीआई पिन डालकर पेमेंट कर लेना है। इतना करते ही आपका रिचार्ज सफलतापूर्वक हो जाएगा।
3. Google Pay से Electricity Recharge करें
• सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर Google Pay App ओपन कर लेना है।
• इसके बाद आपके होम स्क्रीन पर New Payment के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
• इसके बाद Bill Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• इसके बाद Electricity के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
• इसके बाद आप अपने Electricity Provider को सेलेक्ट करें जहां से आपकी बिजली बिल की सर्विस प्रोवाइड की जाती है।
• आपको फिर से यहां अपना Account Link करना पड़ेगा तो इसके लिए Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• इसके बाद अपने बिल का K Number और Accont Name डाले और Arrow के निशान पर क्लिक करना है।
• अब आपको अपना नाम और नंबर दिखाई देगा नीचे की तरफ दिखाएं Link Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• अकाउंट लिंक होते ही आपको बिल का अमाउंट और Payment Due डेट दिखाई देगा। नीचे दिखाएं Pay Bill के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• आगे विंडो में Proceed to Pay के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद अपना यूपीआई पिन डालकर पेमेंट कर देना है।
• इतना करते ही आप का बिल सफलतापूर्वक हो जाएगा। जब भी नया बिल आएगा तो उसका गूगल पे के द्वारा आपको नोटिफिकेशन मिलता जाएगा।
Google Pay से कहां कहां Pay कर सकते हैं
आप किसी को भी QR Code स्कैन करके Google Pay से भुगतान कर सकते हैं।
• Brank Transfer
• Google Play
• Self Transfer
• Pipe gas
• Electricity
• Education
• DTH/Cable Tv
• LPG cylinder booking
• Hospital
• Housing Society
• Municipal tax/ Service
• Loan EMI Payment
• Water
• FAStag Recharge
• Postpaid Mobile
• Broadband/ Landline
Google Pay का पासवर्ड कैसे चेंज करें?
• सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर Google Pay App को ओपन कर लेना है।
• ओपन करने के बाद Wrong Password Enter कर लेना है।
• Forget Pin पर क्लिक करना है।
• अपनी Email ID का पासवर्ड Enter करना है।
• Creat New Pin का ऑप्शन आ जाएगा यहां पर आपको 4 डिजिट का न्यू पिन Enter करना है।
• इसके बाद Confirm Pin दोबारा नया पिन डालना है। इसके बाद Continue पर क्लिक करना है।
• अब आपके सामने पासवर्ड का पेज ओपन हो रहा होगा।
• यहां पर आपको नया पिन डालना है। पिन डालते ही आपकी गूगल पे ओपन हो जाएगी।
Google Pay अकाउंट कैसे डिलीट करें?
• सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर Google Pay App ओपन कर लेना है।
• होम पेज पर आने के बाद राइट साइड ऊपर Profile का आइकन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
• अब यहां पर आपको Setting पर क्लिक करना है।
• सेटिंग पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ आपको Close Account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
• इसके बाद आपके सामने एक Pop-up विंडो ओपन होगी।
• जहां पर Your Account Will be Closed लिखा आ रहा होगा। इसके नीचे Close Account है उस पर क्लिक करना है।
• अब आप Google Pay ऐप को Unistall कर सकते हैं। आपका गूगल पे अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो गया है।
गूगल पे किस देश की कंपनी है?
गूगल पे अमेरिका की एक डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म है जोकि Unified Payment Interface पर आधारित है और इसका संचालन National Payment Corporation of India द्वारा किया जाता है।
Google Pay भी गूगल कंपनी का ही एक सर्विस है जो आपकी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए बहुत ही सेफ और सिक्योर है। साथ ही साथ आप इसके सिंपल इंटरफेस के कारण आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को आसान बना सकते हैं।
Google Pay की शुरुआत कब हुई थी?
Google Pay को सबसे पहले 11 सितंबर 2015 में Android Pay के नाम से लॉन्च किया गया था। लांच होने के बाद इसमें कुछ अच्छा रिस्पांस भी मिलने लगा 18 सितंबर 2018 में इसका नाम बदलकर TEZ App कर दिया।
बाद में 28 अगस्त 2018 को TEZ App का नाम बदल कर Google Pay दिया गया। गूगल पर लोग बहुत ज्यादा विश्वास करते हैं इसके बाद गूगल पे को और ज्यादा पापुलैरिटी मिलने लगी।
Google Pay के मालिक कौन है?
गूगल पे की मालिक की बात करें तो गूगल पे गूगल का ही ए प्रकार का सर्विस है गूगल पे का मालिक लैरी पेज एवं सेर्गे ब्रिन है। गूगल कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई जी है जो कि एक भारतीय है।
गूगल पे कस्टमर केयर नंबर क्या है?
गूगल पे कस्टमर केयर नंबर 1-800-419-0157 हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Google Pay क्या है? Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं। जरूर पसंद आया होगा मैंने आपको Google Pay से जुड़ी हर जानकारी अपनी तरफ से बताने की पूरी कोशिश की है। ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत ना पड़े।
अगर आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं अगली पोस्ट पर तब तक के लिए Lot’s of love jharna Chaudhary

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Jharna Chaudhary है। मैं Freejobsalarts.com की Founder और Author हूं। आपको हमारे इस ब्लॉग पर Online Earning, Movies Download से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको मिलेगी। मैं फुल टाइम ब्लॉगर हूं और मैं छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के एक छोटे से गांव बेलौदी से हूं। मुझे ब्लॉग के जरिए लोगों तक नॉलेज शेयर करना बहुत पसंद है।