खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें (Haw To Start Own Business)



खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें – 12 आसान टिप्स

अगर आप भी उन लोगों में से शामिल है जो 6 से 9 जॉब करने के बजाए अपना खुद का बिजनेस करने के लिए इंटरेस्टेड रहते हैं |और आपको उन लोगों से नफरत है जो कहते हैं कि बिजनेस करना आप के बस की बात नहीं इसके लिए बिजनेस वाले फैमिली मैं जन्म लेना होता है|तब कहीं जाकर आप इतना पैसा कमा सकते हैं मतलब खून में होता है बिजनेस |

तो मैं कहूंगी कि एक बार रुकिए और इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़िए |जी हां, अगर आप खुद का बॉस बनना चाहते हैं और अपने क्रिएटिव आईडियाज पर खुल करके काम करना चाहते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही हेल्पफुल रहने वाला है|हम आपके लिए ऐसी जानकारी लाए हैं जो आपको गाइड करेगी अपना खुद का बिजनेस खड़ा करने में|

क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपना बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं| अपना बिजनेस शुरू करने से पहले किस तरह की बेसिक इंफॉर्मेशन की जरूरत होगी और इन स्टेप्स को फॉलो करके आप एक सफल बिजनेस खड़ा कर सकते हैं| तो इस तरह की सारी जानकारी आपको मिलने वाली है नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है एक बार फिर से, तो चलिए शुरू करते हैं आपको बताते हैं कि अपना बिजनेस शुरू करने और उसे सफल बनाने के लिए आप को कौन कौन से स्टेप्स को फॉलो करना होगा|

Step -1 अपने इंटरेस्ट को अपना बिजनेस बनाइये |

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि आपका इंटरेस्ट किस चीज में है, आप क्या करना पसंद करते हैं,और आपको कौन सा काम करना खुशी देता है लेकिन सिर्फ इतनी सी बात नहीं बनेगी आपके लिए यह जानना भी बहुत जरूरी है कि किस काम को परफेक्शन के साथ करने में माहिर है|यानी आपको अपने बिजनेस के लिए ऐसे काम को चुनना होगा जिसमें आप एकदम परफेक्ट हो,आपको अंदर से फील होना चाहिए कि आप यह कर सकते हैं जिसे करने में आपको खुशी मिलती हो |

जिसे करते समय आपको पता ना चले कि एक्जेक्टली कितने घंटे हो गए हैं सुबह, शाम या रात यानी आप उस काम को करते समय खो जाएं और जिस काम को करने में आप पैसा ,समय और ध्यान दे सकते हैं तो इसलिए इन स्टेप्स  को सीरियसली लेना होगा| और जब आप जान जाएंगे कि किस फील्ड में आपको बिजनेस शुरू करना है तो आप आगे के स्टेप्स को फॉलो करने के लिए एकदम से तैयार हो जाएं|

वैसे आपका फील्ड कुछ भी हो सकता है ब्यूटी रिलेटेड, फैशन रिलेटेड, प्रॉपर्टी रिलेटेड, शॉप रिलेटेड और भी बहुत कुछ और बोले तो अगर आपको कहीं भी नजर आ रहा है कि घर, बाहर या चलते फिरते, ट्रैवल करते समय कोई भी प्रॉब्लम जो आपको नजर आ रही है छोटी बड़ी बस उसकी सॉल्यूशन के लिए इन्वेटिव आइडिया खोजना शुरू कर दीजिए|

तो बस यूं ही सोचते सोचते अगर आपका आइडिया काम करता है इस प्रॉब्लम के सॉल्यूशन के लिए तो आप एक स्टार्टअप या बिजनेस शुरू कर सकते हैं तो बस सोचना शुरू कीजिए कि क्या आपका इंटरेस्ट क्या है या आपके आसपास ऐसी प्रॉब्लम है जिसे आप हल करना चाहते हैं और सोसाइटी में कंट्रीब्यूटर करना चाहते हैं अपने ग्रोथ के साथ|

Step-2  रिसर्च करना 

अपने बिजनेस के फील्ड को चून लेने के बाद आपको उस फील्ड से जुड़े रिसर्च वर्क करना होगा|जिसमें आपको कुछ सवालों के जवाब भी ढूंढने होंगे जैसा कि आप को मार्केट में कैसा रिस्पांस मिल रहा है, आपके टारगेट कस्टमर कौन से हैं, क्या आपके प्रोडक्ट की मार्केट में डिमांड है या नहीं, क्या कुछ बेहतरीन कंपनी भी आपकी जैसी अच्छी सर्विस दे रही है ,आपके लिए कॉम्पिटेशन का लेवल क्या है और आप किस तरह अपने बिजनेस को मार्केट में जगह दिला सकते हैं|तो ऐसे बहुत सारे सवालों के जवाब आपको मार्केट रिसर्च से पता चल जायेगा और इस दूसरे स्टेप्स पर ही आप अपने बिजनेस के प्लान के बारे में अच्छे से सोच सकेंगे|

Step -3 बिजनेस प्लान बनाना |

अभी तक आपने यह डिसाइड किया है कि आपको किस फील्ड में बिजनेस शुरू करना है और उस बिजनेस का मार्केट में क्या कंडीशन है| तो इतना जान लेने के बाद में अब बारी है प्लान बनाने की क्योंकि इसके जरिए आप बिजनेस आगे बढ़ा सकेंगे|

बिजनेस प्लान बनाते समय आपको यह ध्यान रखना होगा कि क्या आपको बिजनेस में किसी इन्वेस्टर की जरूरत है|और अगर हां तो आपको डिटेल बिजनेस प्लान बनाना होगा जिसमें सभी इंपॉर्टेंट सेक्शन शामिल होंगे|

जैसा कि एग्जीक्यूटिव समरी, कंपनी डिस्क्रिप्शन, प्रोडक्ट और सर्विसेज, मार्केट एनालिसिस, मार्केटिंग स्ट्रेटजी, मैनेजमेंट समरी ,फाइनेंशयल एनालिसिस तो आपके बिजनेस प्लान की स्टडी आपके इन्वेस्टर के द्वारा की जाएगी और सारी इंफॉर्मेशन से सर्टिफाइड होने के बाद ही आपको फाइनेंशियल सपोर्ट मिल पाएगा|तो आप अपने बिजनेस आइडिया को एक नोटबुक में लिख कर के रख सकते हैं और समय-समय पर आप उसमें इंप्रूवमेंट कर सकते हैं |

Step- 4  बिजनेस में लगने वाले खर्च को कैलकुलेट करना |

वैसे कई बार हम इस काम को छोड़ देते हैं |ठीक है, बाद में लिख देंगे इतना इंपोर्टेंट नहीं है लेकिन यह बहुत छोटी चीज बहुत बड़े रोल प्ले करती हैऔर आपको कई तरह के मुसीबतों से बचाती है| जी हां, आपने बिजनेस प्लान बना लिया बिजनेस शुरू करते समय आपको जिन जिन चीजों में खर्च करना होगा उनकी पूरी डिटेल में जानकारी रखना और उन पर होने वाला खर्च कैलकुलेट करना भी अभी इंपॉर्टेंट है|

ऐसा करने के बाद ही आप जान जाएंगे कि शुरू में आपके पास कितना पैसा होना चाहिए |इसलिए बिजनेस की शुरुआत में होने वाले खर्च की कैलकुलेशन कर लीजिए| जिसमें यह सब शामिल हो लाइसेंस और परमिट, लीगल फीस, इंश्योरेंस इक्विपमेंट ब्रांडिंग और मार्केटिंग होने वाला खर्च इससे ऑडिटिंग के समय आपको किसी भी प्रकार की छोटी-बड़ी समस्याओं से काफी राहत मिलेगी आप काफी स्ट्रेस फ्री रहेंगे|

Step -5  बिजनेस स्ट्रक्चर तैयार करना|

आप को अपने बिजनेस शुरू करने से पहले आपको तय करना होगा कि आपके बिजनेस का स्ट्रक्चर कैसा होगा ,क्या आप अकेले उसे चलाएंगे या फिर वह पार्टनरशिप में होगा|या फिर आप उसे कार्पोरेशन को देंगे बिजनेस स्ट्रक्चर का क्लियर होना बेहद जरूरी है|

Step – 6 बिजनेस नाम रजिस्टर करवाना|

आपके नाम आपकी पहचान है वैसे ही आपका बिजनेस का नाम ही उसे पहचान देगा| इसलिए ऐसा बिजनेस नाम चुनिए| जो आप के ब्रांड की वैल्यू को बढ़ा सके जो यूनिक हो, अपने बिजनेस का नाम तय करने के बाद तुरंत रजिस्टर करवाना ना भूले|

Step – 7 लाइसेंस और परमिट लेना|

अगला स्टेप्स लाइसेंस और परमिट लेना होता है| इसके लिए आपको थोड़ा रिसर्च करके यह जानकारी जुटानी होगी कि आपके बिजनेस प्लान के अकॉर्डिंग कौन  से लाइसेंस और परमिट दिए जाते हैं| ताकि अपने बिजनेस के अकॉर्डिंग आप लाइसेंस और परमिट लेने के प्रोसेस को पूरा कर सके |

Step – 8 बिजनेस लोकेशन सेट करना|

अब आप बिजनेस के लिए सूटेबल लोकेशन सेट कीजिए |इस दौरान ध्यान रखिए कि आप लोकेशन आपके बिजनेस के लिए लाभदायक साबित हो, सही जगह में सही इक्विपमेंट के साथ में बिजनेस सेटअप लगाना होगा| और यह डिसाइड करने से पहले आप थोड़ी रिसर्च मार्केट में करनी होगी बाकी बिजनेस के लोकेशन के बारे में|

Step – 9 अकाउंटिंग सिस्टम सेट करना |

बिजनेस लोकेशन सेट करने के बाद आपको अकाउंटिंग सिस्टम सेट करना होगा| क्योंकि आप यह जानते हैं कि बिजनेस चाहे कोई भी प्रोडक्ट है या सर्विसेज से जुड़ा हो उसका अकाउंटिंग सिस्टम मजबूत होना जरूरी है| तभी तो आप बिजनेस के लिए सही बजट तैयार कर पाएंगे और उसे मैनेज कर पाएंगे|आप चाहे तो यह काम खुद के हाथों में ले सकते हैं, या फिर इनके लिए आप किसी अकाउंटेंट को हायर कर सकते हैं जो कि ज्यादा मुश्किल काम नहीं है |

Step -10 अपनी बिजनेस टीम तैयार करना |

बिजनेस के शुरुआत करने के अगला स्टेप्स है एक परफेक्ट टीम तैयार करना होता है| अगर आप बिजनेस से जुड़े सभी काम संभाल सकते हैं तो आपको टीम की जरूरत नहीं है| लेकिन आपका बिजनेस मॉडल टी बेस्ड है तो जरूरत के अनुसार अपनी टीम तैयार कर लीजिए|

लेकिन एक बात और अगर आप जीवन में बहुत ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, अमीर बनना चाहते हैं, लेकिन पैसा के साथ में पीस भी चाहते हैं, ट्रेवल करना चाहते हैं, परिवार को समय देना चाहते हैं तो आपको यकीन तो तैयार करनी ही होगी|

अकेले करने को कर सकते हैं लेकिन रियल डेफिनेशन है अमीर बनने की ,पैसा कमाने की उसके साथ में पीस और फैमिली के साथ क्वांटिटी टाइम और अपने लिए भी टाइम निकालना बहुत जरूरी है| एक्चुअली वही रियल हैप्पीनेस है, अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो यानी एक अच्छी टीम तैयार करना तभी आप यह चीजें अचीव कर सकते हैं|

Step – 11 अपने बिजनेस को प्रमोट करना |

अपने बिजनेस शुरू करने के बाद में उसे प्रमोट करना भी बहुत जरूरी है|बाकी कस्टमर और क्लाइंट आप से जुड़ सके और आपके प्रोडक्ट और सर्विसेज के बारे में जान सकें|प्रमोशन से ही आपके मार्केट में आपके बिजनेस की पहचान मिलेगी, जो आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने में जरूरी मददगार साबित होगी|

Step – 12 खुद पर यकीन रखना|

स्टेप बाय स्टेप चलते आप अपना बिजनेस तो खड़ा कर लेंगे लेकिन आप यह तो जानते हैं कि बिजनेस में अप डाउन चलता रहता है| इसलिए एक सक्सेसफुल और प्रोग्रेसिव बिजनेस के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप खुद पर यकीन बनाए रखें बिजनेस के उतार-चढ़ाव में पैसे को न खोए|आप आपने बिजनेस के लिए अपना पैशन और इंटरेस्ट कभी कम न होने दे|  इन सारी बातें और स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं|जो भले ही छोटे लेवल पर हो और बहुत जल्दी ही आप उसे अच्छे ऊंचे मुकाम पर पहुंचा देंगे|

यदि आपको इस पोस्ट में अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करने के 12 आसान टिप्स उपयोगी लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फैमिली के साथ साझा करे जो खासतौर पर अपना खुद का बिजनेस शुरू करने जा रहे है |

Leave a Comment