[ Top 110] Small Business ideas in hindi 2022 – कम पूंजी में जबरदस्त बिजनेस
दोस्तों आज के समय में हर व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है लेकिन उनके सामने अक्सर यह समस्या आती है|
1. पैसा की कमी और
2. बिजनेस के बारे में नॉलेज ना होना
अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही नॉलेजेबल और हेल्प फूल होने वाला है|
दोस्तों ! अक्सर लोगों को यह आइडिया नहीं होता है की कैसे कम इन्वेस्टमेंट में बिजनेस को शुरू किया जाए वह हमेशा यह सोचते हैं कि हमें अपना बिजनेस करने के लिए बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी| लेकिन दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में बिजनेस शुरू करके अच्छी मुनाफा कमा रहे हैं आप भी इस आर्टिकल को पढ़कर Samll Business ideas in Hindi की पूरी जानकारी ले सकते हैं|
जो लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उनके पास बहुत सी बिजनेस अपॉर्चुनिटी होती है लेकिन उनके पास नॉलेज नहीं होने के कारण अपना खुद का बिजनेस शुरू कर नहीं पाते|वो कहते हैं ना कि अगर आपके पास कुछ करने के लिए जोश और पूरी लगन हो तो दुनिया की कोई भी चीज आप को रोक नहीं सकती है|
जी हां यह बिल्कुल सच है|
“आप अपने काम को करने से पहले,आप अपने आप को पूरा दृढ़ता से तैयार करो……|”
– Jim Rohn
इसका सबसे बड़ा उदाहरण है धीरूभाई अंबानी जिन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत गांव में भजिये बेचने से की थी|और बाद में उन्होंने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया और इतनी अच्छी उपलब्धि हासिल की दुनिया देखती रह गई और आप भी खुद देख रहे हैं कि मुकेश अंबानी किस मुकाम पर पहुंच गए हैं|
दोस्तों ! एक बात आप हमेशा ध्यान रखें कि बिजनेस को हमेशा छोटे लेवल से शुरू किया जाता है|आपका भी कोई सपना होगा जिसे आप पूरा करना चाहते होंगे लेकिन उस सपने को आप नौकरी करके पूरा नहीं कर सकते आप भी चाहते होंगे आपके पास अच्छे सी बंगला, गाड़ी, अच्छे कपड़े, अच्छी लाइफ स्टाइल हो|दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो इन्हीं सपनों को पूरा करने के लिए बिजनेस को छोटे लेवल से शुरू किया और एक अच्छा सफल बिजनेस मैन बनकर कर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं|
आज के इस आर्टिकल में New Small Business Ideas के बारे में बताने वाली हूं जिसे पढ़ कर आप भी एक सफल बिजनेसमैन बन सकते हैं| इस आर्टिकल में,मैं आपको 110 Small Business Ideas in Hindi के बारे में बताऊंगी जिनसे आप किसी एक बिजनेस को शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं और अपने सपने को पूरा कर सकते हैं|
110 New Small Business ideas in hindi
दोस्तों यहां पर मैं आपको कुछ गिने-चुने और नया बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रही हूं जिसे आप Step By Step पढ़ सकते हैं और Samll Business ideas With Low Investment
की पूरी जानकारी ले सकते हैं जो आपके बिजनेस के लिए हेल्पफुल रहेगा|
साथी इनकी खास बात यह है कि इस बिजनेस को Housewife, Students,Young People और कोई दूसरा भी कर सकता है|
1. Mobail Shop Business (मोबाइल शॉप बिजनेस )
दोस्तों ! आप सभी जानते हैं कि जब से हमारा देश डिजिटल हुआ है तब से हमारे देश में हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन मोबाइल फोन है|
मजदूर वर्ग से लेकर अमीर वर्ग के लोगों के पास अलग-अलग प्रकार के मोबाइल हैं|ऐसे में आपके लिए मोबाइल शॉप खोलना फायदेमंद हो सकता है इसकी शुरुआत आप एक छोटी सी दुकान से कर सकते हैं|
आप कुछ अच्छे स्मार्टफोन जैसे Redmi,Vivo, Oppo, Realme के साथ स्टार्ट कर सकते हैं क्योंकि इसकी Performance बहुत ही अच्छी होती है और यह बहुत कम रेट में मिल जाते हैं|
2. Blogging Business ideas (ब्लॉगिंग)
दोस्तों! अगर आपको किसी फील्ड में अच्छी नॉलेज है और आपको लगता है कि लोगों को इसकी आवश्यकता है तो उस टॉपिक पर आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं|
अगर आपको लिखने का शौक है आप थोड़ा बहुत इंटरनेट के बारे में जानते हैं और आपके पास एक अच्छा सा लैपटॉप और मोबाइल फोन है तो आप महीने के लाखों रुपया कमा सकते हैं|
आप 1 से 2 हजार में अपनी वेबसाइट बना सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको Domain खरीदना होगा अगर आप WordPress मैं काम करते हैं तो इसके लिए होस्टिंग की जरूरत होती हैं|
यदि आप ब्लॉगर पर काम करते हैं तो होस्टिंग की जरूरत नहीं होती है यह बिल्कुल फ्री होता है|
मैंने ऐसे कई सारे वेबसाइट को देखा है जो 2 साल पहले शुरू हुई थी और वह आज महीने में 2 से 3 लाख रुपए कमा रहे हैं|
आप इस काम को कुछ घंटे समय देकर इसे पार्ट टाइम कर सकते हैं और आप इससे आसानी से $1000 से $1500 कमा सकते हैं|
3. Candle Making Business (मोमबत्ती बनाने का बिजनेस)
Candle Making Business बहुत ही फायदेमंद और स्थाई बिजनेस है आधुनिक जमाने में मोमबत्ती की डिमांड बहुत ही ज्यादा है और इसकी डिमांड Decoration के लिए है|
आजकल Festival, Weddings, बड़ी-बड़ी पार्टियों में Candle का Decoration किया जाता है|
आप मोमबत्ती बनाना YouTube से सीख सकते हैं यदि आप Candle Taking Business हैं तो यह बिजनेस आपको बहुत आगे ले जा सकता है|
Candle Making Business के लिए आपको 20 हजार इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी आप घर बैठे कैंडल बनाने का काम कर कर सकते हैं|
Candle बनाकर ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं आप चाहे तो कुछ व्यक्तियों द्वारा उन्हें मार्केट में डायरेक्टर बेच सकते हैं|
4.Beauty Parlour Business ( ब्यूटी पार्लर)
अगर आप एक महिला है तो ब्यूटी पार्लर का बिजनेस आपके लिए एक विकल्प साबित हो सकता है|आप beautician course करके एक अच्छा सा beauty parlour खोल सकती है|
यह बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू किए जाने वाला बिजनेस हैं इस बिजनेस को आप अपने घर के एक छोटे कमरे से शुरू कर सकते हैं|
इसके लिए आप को beautician and makeup का अच्छा ज्ञान होना चाहिए|आज महिलाएं ब्यूटी एंड मेकअप को करियर के रूप में सबसे ज्यादा अपनाने लगी है|
आप अपने हुनर और कला से भविष्य में इसे बहुत आगे तक ले जा सकती है और अच्छी कमाई कर सकती है|
5. Coaching centre (कोचिंग सेंटर)
हमारे जीवन में अच्छे भविष्य के लिए पढ़ाई लिखाई का बहुत महत्व है माता पिता बचपन से ही अपने बच्चों को अच्छे भविष्य देने के लिए उनकी पढ़ाई लिखाई पर ज्यादा ध्यान देते हैं|
स्कूल में पढ़ने के अलावा माता-पिता अपने बच्चों को ट्यूशन क्लासेस या कोचिंग सेंटर भेजते हैं ताकि वहां कि स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई की हुई चीजों को और बेहतर तरीके से समझ सके|
पुराने समय में लोग अपने शौक के तौर पर कोचिंग पढ़ाया करते थे लेकिन आज के समय में यह एक बहुत बड़ा बिजनेस बन चुका है|सरकारी नौकरी की तैयारी कराने या स्कूल कालेज की पढ़ाई कराने में पेरेंट्स लाखों रुपया खर्च कर देते हैं|
ऐसे में कोचिंग सेंटर खोलना आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है आज देश के हर शहर में कोचिंग संस्थानों की जरूरत है|
6. Insence Stick Business (अगरबत्ती का बिजनेस)
अगरबत्ती का बिजनेस बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ अधिक मुनाफा देने वाला बिजनेस में से एक है| अगरबत्ती एक ऐसा चीज है जिसे सभी धर्म के लोग उपयोग करते हैं|
यदि आपको अगरबत्ती बनाने नहीं आता तो आप यूट्यूब पर वीडियो देखकर सीख सकते हैं| अगरबत्ती के बिजनेस में आपको बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में बहुत ही अच्छा लाभ मिल जाएगा|
7.Readymade Garments Business ( रेडिमेंट गारमेंट्स बिजनेस)
अगर आप भी कम लागत में बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो रेडिमेंट गारमेंट्स का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको पहले दिन से ही लाभ मिलना शुरू हो जाएगा|
साथ ही कपड़े का बिजनेस बहुत ही अच्छा चलने वाला बिजनेस है|इस बिजनेस की डिमांड गांव और शहर सभी जगह बनी रहती है और यह बिजनेस 12 महीना चलने वाला बिजनेस हैं|
8. Breakfast Corner Shop (नाश्ते की दुकान)
Breakfast Shop Business आजकल एक बहुत ही ज्यादा चलने वाला High Profit Business मे से एक है|
बहुत से लोग ऑफिस, स्कूल, कॉलेज जाने के लिए बाहर निकलते हैं और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने फैमिली के साथ नहीं होते हैं यह लोग हमेशा ब्रेकफास्ट की तलाश में रहते हैं|
ऐसे में यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो इसे आसानी से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं आप Breakfast Corner Shop 10-15 हजार की लागत से शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को आप पार्ट टाइम, फुल टाइम दोनों तरीके से कर सकते हैं|
9. Mobile Repairing Business ( मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस)
दोस्तों आप सभी जानते हैं कि आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल है और यदि मोबाइल में कुछ भी प्रॉब्लम आ जाए तो 300 से 500 तक का चार्जर ले लेते हैं|
ऐसे में आप खुद मोबाइल रिपेयरिंग सीख कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं|मोबाइल रिपेयरिंग सीखने के लिए आपको लगभग 3 महीने का कोर्स करना पड़ेगा|
जैसे ही आप मोबाइल रिपेयरिंग सीख जाते हैं तब आप अपना खुद का मोबाइल रिपेयरिंग शॉप खोल सकते हैं जैसे जैसे आपकी इनकम बढ़ती जाएगी वैसे आप अपने छोटे शॉप को बड़े शॉप में बदल सकते हैं|
या आप किसी मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में जॉब करके महीने के 25 से 30 हजार रुपए महीना में कमा सकते हैं हमारी राय में आप खुद का मोबाइल रिपेयरिंग शॉप खोलें शुरुआत में आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है|
10. Wedding Planner Business (वेडिंग प्लानर बिजनेस)
शादी सीजन में लोग ऐसे लोगों को Hire करते हैं जिन्हें मैनेजमेंट करने का पूरा तरीका मालूम होता है जैसे शादी कराना, प्लानिंग करना, धूमधाम से कंप्लीट करना|
यह एक Zero Investment Business है अगर आप में यह सब हुनर है तो आप वेडिंग प्लानर का बिजनेस कर सकते हैं|
मॉडर्न लाइफ स्टाइल में इस बिजनेस की डिमांड काफी बढ़ गई है इस बिजनेस को 30 हजार के निवेश से शुरू किया जा सकता है आमदनी प्रतिमाह 50 हजार से 60 हजार रुपए तक होता है|
11. Dj Sound Service (डीजे साउंड सर्विस)
आजकल हर छोटे से छोटे फंक्शन से लेकर बड़े-बड़े शादियों में, पार्टियों में Dj Sound का इस्तेमाल किया जाता है|बर्थडे पार्टी, शादी एवं पार्टियों में डीजे का काफी चलन है|
ऐसे में आप इस बिजनेस को करके अच्छी कमाई कर सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको Dj Sound का एक सेट खरीदना होगा|
डीजे को चलाने के लिए एक operator की जरूरत होगी साथ ही डीजे म्यूजिक का सेट को लाने एवं ले जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था करना पड़ेगा|
सामान्यतः डीजे में pick up गाड़ी का उपयोग किया जाता है इस गाड़ी को आप किराए में ले सकते हैं 500 से 1000 रुपए में गाड़ी किराए में मिल जाते हैं|
तो आप Dj Sound का बिजनेस करके हर साल 10 से 12 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं|
12. Computer Repairing (कंप्यूटर रिपेयरिंग)
आज के समय में जो भी लोग कंप्यूटर की रिपेयरिंग करते हैं|उनकी जितनी कमाई है उतना तो अच्छे से अच्छा बिजनेस करने वालों की नहीं है|
इस बिजनेस को आप 10 हजार की लागत से शुरू कर सकते है इसके लिए आपको दुकान खोलने की जरूरत नहीं है|
क्योंकि आज के समय में अगर किसी का कंप्यूटर खराब हो जाता है तो वे चाहते हैं की उसका कंप्यूटर कोई घर में ठीक करके जाएं|
आप जानते हैं कि जो लोग इस काम के लिए होओम सर्विस देते हैं वे 300 से ₹500 होम विजिट का ही ले लेते हैं|रिपेयरिंग और पार्ट्स का चार्ज अलग से ले सकते हैं|
इस बिजनेस को करने के लिए आपको 3 महीने का कंप्यूटर रिपेयरिंग का कोर्स करना होगा|जो कि आप किसी ट्रेनिंग सेंटर या कंप्यूटर शॉप से ले सकते हैं|
13. Stationery Shop Business (स्टेशनरी शॉप बिजनेस)
Stationery shop business एक small investment business ideas के अंतर्गत आता है |
इस बिजनेस मैं ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है|30,000 की लागत से इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है|
आप स्टेशनरी शॉप को किसी भी स्कूल, कॉलेज के आसपास खोल सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं|यह एक ऐसा बिजनेस है जो कभी बंद नहीं होता है हमेशा चलता रहता है|
आप सभी कक्षा के Books रख सकते हैं इसके साथ साथ आप रबड़, पेंसिल, पेन, कापी, और बच्चों को खाने के लिए चॉकलेट रख सकते हैं आमदनी प्रतिमाह 15 से 20 हजार की कमाई कर सकते हैं|
14. Freez And Ac Repairing (फ्रिज एंड Ac रिपेयरिंग)
आज के समय में यह बिजनेस बहुत ही तेजी से ग्रो कर रहा है क्योंकि सभी अपने घरों में फ्रिज और Ac लगवा रहे हैं ऐसे में आप इस बिजनेस को करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं|
इस बिजनेस को करने से पहले आपको फ्रिज और Ac रिपेयरिंग का कोर्स करना होगा|इस कोर्स को करने के लिए आपको 6 महीने का समय लगेगा|
फ्रिज और Ac रिपेयरिंग कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का शॉप खोल कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और इस शॉप के जरिए आप लोगों को होम सर्विस दे सकते हैं|
जैसे जैसे आपकी इनकम बढ़ती जाएगी इस छोटे शॉप को बड़े शॉप में बदल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं|
15. Social Media Services
(सोशल मीडिया सर्विसेज)
आजकल बहुत सी बड़ी-बड़ी कंपनियां है जो अपने ब्रांड का प्रचार करने के लिए social media का सहारा लेते हैं जैसे- Facebook, YouTube, Instagram, Website, Twitter आदि|
अगर आप YouTube और Instagram चलाते हो तो आप अपना अकाउंट बनाकर लोगों के कंपनी का प्रचार कर सकते हैं|इसके लिए आपके Instagram Account में अच्छे से Followers होने चाहिए|
अगर आप एक YouTuber है तो आपके चैनल में अच्छे से Subscriber होना जरूरी है|तभी कंपनियां आपको Promotion के लिए देगी और आप उस कंपनी से एक मोटी रकम ले सकते हैं|
16. Youtube Channel ( यूट्यूब चैनल)
आज यूट्यूब पर चैनल बनाकर वीडियो बनाने का चलन बहुत अधिक बढ़ता जा रहा है यह ऑनलाइन करियर का बहुत बड़ा माध्यम बन गया है|ना जाने कितने यूट्यूब पर है जो घर बैठे यूट्यूब पर खुद का चैनल बनाकर अपने वीडियो को अपलोड करके अच्छी इनकम कर रहे हैं|
यूट्यूब में आपको 1 साल के अंदर 1000 Subscriber और 4000 का Watch Time कंप्लीट करना होता है|यह बिजनेस महिला और पुरुष के लिए यूट्यूब कमाई का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है|
आप हमेशा ध्यान रखें कि Short’s Video से यूट्यूब से पैसा नहीं कमाए जा सकते हैं और ना ही Short’s Video का Watch Time को गिना जाता है| अगर आप में यह हुनर है तो आप खाली समय में अपने ज्ञान को वीडियो के माध्यम से शेयर कर सकते हैं|
आप YouTube से चैनल बनाने से लेकर वीडियो अपलोड करने, Google Adsense, वीडियो एडिटिंग और बहुत कुछ सीख सकते हैं|अगर आप के चैनल में बहुत अच्छे Subscriber है तो कोई भी व्यक्ति अपनी कंपनी का प्रचार करने के लिए आपको Promotion देता है आप Sponsorship के जरिए भी अच्छे से कमाई कर सकते हैं|
17. Dance Classes (डांस क्लासेस)
यदि आपको अच्छे से डांस करना आता है और आप में डांस सिखाने का हुनर है तो आप बच्चों के लिए Dance Classes खोल सकते हैं|
क्योंकि आज के समय में ऐसे बहुत से माता-पिता है जो अपने बच्चों को डांस क्लासेस भेजना चाहते हैं ताकि डांस सीखकर किसी डांस कंपटीशन में पार्टिसिपेट कर सकें|
जो लोग भी अपने बच्चों को डांस सिखाना चाहते हैं वह आपसे कांटेक्ट करके सीख सकते हैं जिससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं आप इसे घर (Home Based Samll Business ideas in Hindi) पर भी शुरू कर सकते हैं|
18. Gift Shop Business (गिफ्ट शॉप बिजनेस)
मॉडर्न लाइफ स्टाइल में शादियों में, पार्टियों में, बर्थडे पार्टी में, एनिवर्सरी पार्टी में गिफ्ट देने का चलन आजकल ट्रेंडिंग पर है|यहां तक कि बच्चे भी अपने दोस्तों को बर्थडे पार्टी में गिफ्ट देना पसंद करते हैं|
ऐसे में आप गिफ्ट शॉप खोल कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं|20 हजार के निवेश में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस से अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर सकते हैं|
19. General Store (जनरल स्टोर)
दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं का एक General Store खोलना आपके लिए एक Best Business और Profitable Business हो सकता है|
इस बिजनेस को आप 30 से 40 हजार की लागत से शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं|इसमें आप Beauty Products, Shampoos, Grocery, Stationery, Soaps रख सकते हैं इस बिजनेस को पुरुष और महिलाएं दोनों कर सकते हैं|
20. Yoga Classes ( योगा क्लासेस)
अगर आपको योग के बारे में अच्छे से पता है तो आप लोगों को योग की ट्रेनिंग दे सकते हैं|आज की भागदौड़ जिंदगी में लोगों को अपने काम से फुर्सत नहीं मिलता है|
ऐसे में कई लोग मोटापा से परेशान रहते हैं तो कई लोगों के सिर दर्द, पेट दर्द, कमर दर्द, घुटने में दर्द रहता है ऐसे में आप योगा क्लासेस शुरू कर सकते हैं|
योगा क्लासेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है इसको आप घर पर ही शुरू कर सकते हैं|और प्रति व्यक्ति से महीने में 400 से लेकर 500 रुपये ले सकते हैं|
योगा क्लासेस में आपको ज्यादा टाइम देने की जरूरत नहीं है आप रोजाना 1 से 2 घंटा सिखा सकते हैं और आमदनी प्रतिमाह 8 से 10 हजार कमा सकते हैं|
21. Affiliate Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग)
जो महिलाएं या पुरुष बाहर जाकर जॉब नहीं करना चाहते हैं उनके लिए एफिलिएट मार्केटिंग घर बैठे बिजनेस करने का सबसे अच्छा तरीका है|
एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आप किसी वेबसाइट या कंपनी के साथ जुड़कर ऑनलाइन उनके प्रोडक्ट को सेल करवा कर अच्छे कमीशन प्राप्त कर सकते हैं| ऐसी बहुत सारी शॉपिंग वेबसाइट है जो आपको घर बैठे पैसा कमाने का मौका देती है|
22. Electronic Repair Shop Business
अगर आपको अच्छे तरीके से Electronic चीजों को Repair करना आता है तो आप अपने गांव या शहर में Electronic Repair Shop Business कोई स्टार्ट कर सकते हैं|
Electronic Repair Shop Business को शुरू करने से पहले आपको Repairing का कोर्स करना पड़ेगा इस कोर्स को करने के लिए 6 महीने का टाइम लगेगा|
Repairing का कोर्स करने के बाद आप एक छोटे से शॉप खोल सकते हैं|जैसे जैसे आपकी इनकम बढ़ती जाएगी वैसे आप अपने छोटे से शॉप को बड़े शॉप में बदल सकते हैं|इस बिजनेस में आप, टीवी, कूलर, पंखा, वाशिंग मशीन, फ्रिज,Ac आदि को रिपेयर करके अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं|
23. Popcorn Business (पाॅपकार्न बिजनेस)
पाॅपकार्न को बच्चे हो या जवान लगभग सभी लोग खाना पसंद करते हैं इस बिजनेस ( Business ideas in Hindi) को करने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है|आप पाॅपकार्न को छोटे-छोटे पैकेट में भरकर भेज सकते है|
इस बिजनेस को आप ठेला लगाकर चौक चौराहे, स्कूल ,कॉलेज के सामने, मार्केट में बेच सकते हैं या आप छोटी सी शॉप खोल सकते हैं इस बिजनेस को 10 हजार की लागत से शुरू कर सकते हैं और अच्छे मुनाफा कमा सकते हैं|
24. Interior Designer (इंटीरियर डिजाइनर)
लोग अपने घरों को सजाने के लिए Interior Designer को Hire करते हैं ताकि उनका घर का Look अच्छा लगे और देखने में आकर्षित लगे|अगर आप में Interior Decorater का हुनर है तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं|
बड़े- बड़े लोग अपने घर को सजाने के साथ -साथ आफिस, दुकान को भी Decorate करवाते हैं जिसके बदले वो आपको बहुत सारा पैसा देते है|
25. Chips Making Business (चिप्स का बिजनेस)
इस बिजनेस को Small Business ideas में गिना जाता है इस बिजनेस ( Business ideas in Hindi) को शुरू करने के लिए ज्यादा investment की जरूरत नहीं होती है|
मॉडर्न लाइफ स्टाइल में इसकी डिमांड सभी जगह जैसे- स्कूल, कालेज, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन होती है|इस बिजनेस को आप घर पर भी शुरू कर सकते हैं इसके लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती है या इसके लिए आप एक छोटी सी दुकान भी खोल सकते हैं|
26. Shop Making Business (साबुन बनाने का बिजनेस)
साबुन एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे हम दैनिक जीवन में रोजाना प्रयोग करते हैं|कई लोग अपने घर पर ही घरेलू तरीके से साबुन बनाने का बिजनेस कर रहे हैं|
क्योंकि साबुन बनाने की मशीन बहुत महंगी होती है इसे हर कोई खरीद नहीं सकता हैं इसलिए लोग अपने हाथों से साबुन बनाकर बाजारों में बेच रहे हैं इसे आप बड़े-बड़े दुकानों में सप्लाई भी करते हैं आज के समय में इसकी डिमांड बहुत अधिक है|इस बिजनेस ( Business ideas in Hindi) को आप 15- 20 हजार के निवेश में शुरू कर सकते हैं|
27. Freelancing ( फ्रीलांसिंग)
फ्रीलांसिंग भी घर बैठे बिजनेस करने का एक बेहद ही सरल तरीका है|आज कल ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जो लोगों से ऑनलाइन काम करवाती है और ऑनलाइन काम करके लोग कंपनी वालों से पैसा लेते हैं|
पढ़ने लिखने का शौक रखने वाली महिलाएं या पुरुष अपनी राइटिंग स्किल के हुनर से अच्छे इनकम कर सकते हैं|ऐसी कुछ कंपनी है जिनकी माध्यम से आप घर बैठे काम कर सकते हैं इसके लिए आपको अभी जाकर घंटों काम करने की जरूरत नहीं है|
जैसे – YouTube Thumbnail, Photos And Video Editing, Webs Designing, Software Development, Article Writing आदि के बारे में अगर आपको काम करना आता है तो आप एक सफल फ्रीलांसर बन सकते है|
28. Footwear Shop (जूते चप्पल की दुकान)
यह एक Small Business Ideas के अंतर्गत आता है आप इस बिजनेस को गांव या शहर दोनों जगह कर सकते हैं|इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 50 हजार से एक लाख इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है|आजकल जूते चप्पल की डिमांड बाजारों में बढ़ती जा रही है|
29. Online Selling Photos ( ऑनलाइन फोटो बेच कर पैसा कमाए)
अगर आप एक Photographer है और बहुत अच्छी तरीके से फोटो खींचते हैं तो आप इससे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपके पास एक अच्छा सा Camera या Mobile फोन होना जरूरी है|
फिर उस फोटो को आप ऑनलाइन Adobe Stock Image, iStockphoto,Alamy, 500PX, Shutterstock, Crestock, Stocksy, 123RX, Imagebazaar, Dreamstime आदि वेबसाइट पर sell कर सकते हैं|
30. Nursery Business (पौधों का बिजनेस)
यह एक Small Investment Business Ideas in Hindi ke के अंतर्गत आता है| Nursery का बिजनेस करने के लिए आपके पास पर्याप्त मात्रा में जमीन और पानी की समुचित व्यवस्था होना जरूरी है|
आजकल सभी लोग अपने घर के बालकनी में पौधा लगाते हैं जिससे घर की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है|आप अपनी नर्सरी में अलग-अलग प्रकार की पौधा लगा सकते हैं यह पौधा हमेशा oxygen देने का काम करता है जिससे पर्यावरण शुद्ध रहता है|
31. Graphic Design (ग्राफिक डिजाइन)
Graphic Design एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है जोकि कभी ना खत्म होने वाला करियर है इस बिजनेस को आप घर या दुकान कहीं से भी शुरू कर सकते हैं|
इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको Coral Draw Software सीखना होगा क्योंकि सभी Graphic designer इस का Use करते हैं| Graphic Design की सहायता से आप बैनर, चार्ट बनाकर बेच सकते हैं और अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं|
32. Toys Shop Business ( खिलौना का बिजनेस)
Toys Shop Business एक Best Business Ideas में से एक है|बच्चे हमेशा अपने माता-पिता से खिलौना की मांग करते रहते हैं|और माता – पिता बच्चों की खुशी के लिए उनके मनपसंद का खिलौना लाकर देते हैं ताकि उनका बच्चा हमेशा खुश रहे|
इस बिजनेस में ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं होती है आप इस बिजनेस को मार्केट, मेले, चौक या किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में बेच सकते हैं और अच्छी मुनाफा कमा सकते हैं|
33. Coffee Shop Business (कॉफी शॉप का बिजनेस)
कॉफी शॉप जो कि आज के समय में इंडिया में बहुत तेजी से ग्रो होने वाला बिजनेस है इस बिजनेस को आप, Shopping Mall, Bas Station, Railway Station,Movie Theater के पास शुरू कर सकते हैं|
ऐसी जगह जहां लोग अपने फैमिली और पार्टनर के साथ आते हैं आप ऐसी जगह चुन सकते हैं Cold Coffee,Hot Coffee के अलावा आप बर्गर, पेटिस, कोल्ड्रिंक्स, मोमोज आदि रख सकते हैं यह एक Low Investment Business Ideas है|
34. Vegetable Shop Business (सब्जियों का बिजनेस)
Vegetable Shop Business एक Best Business Ideas मैं से एक है| Vegetable Shop Business को आप कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं यह हमेशा चलने वाला बिजनेस है|जिसे लोग रोज खरीदते भी है और खाते भी हैं|आप भीड़भाड़ वाले इलाके में दुकान खोल कर अच्छा खासा लाभ कमा सकते हो|
दुकान के अंदर आपको ताजी हरी सब्जियां और अलग-अलग प्रकार के सब्जी रखनी है ताकि लोगों को देखने में Attractive लगे|आप इस बिज़नेस में Home Delivery की भी सुविधा दे सकते हैं और अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं और अच्छ कमाई कर सकते हैं|
35. Tea Shop Business ( चाय का बिजनेस )
दोस्तों आपको सुनने में बहुत अजीब लग रहा होगा लेकिन कई लोग केवल चाय बेचकर ही लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं|इसका एक उदाहरण चाय सुत्ता बार और MBA चायवाला के आउटलेट से लगा सकते हैं|जो केवल चाय बेचकर करोड़ों का बिजनेस कर रहे हैं इस बिजनेस में आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं है आप इसे छोटे लेवल पर निवेश करके इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं|
36. Bakery Business (बेकरी का बिजनेस)
बेकरी का बिजनेस एक small business ideas मे से एक है आज के समय में किसकी डिमांड बहुत ज्यादा है इसकी बिक्री भी बहुत अधिक होती है इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं|
इस बिजनेस को आप दो तरीके से कर सकते हैं पहला अपना खुद का शॉप खोल कर और दूसरा बेकरी का उत्पादन करके|इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 15 से 20 हजार Investment की जरूरत होगी|
अगर आप अपना खुद का बेकरी का उत्पादन करना चाह रहे हैं तो इसके लिए जगह का होना अति आवश्यक है|जहां पर आप मशीन को स्थापित कर सके और राॅ मटेरियल को रख सके इस बिजनेस को आप छोटी सी मशीन से शुरुआत कर सकते हैं|
37. Video Graphy Business (वीडियोग्राफी बिजनेस)
यह एक new small business idea है इस बिजनेस को शुरू करके आप अच्छे इनकम प्राप्त कर सकते हैं|
आजकल हर प्रकार के फंक्शन जैसे-शादियों में पार्टियों में बर्थडे पार्टी में जाओगे तो वहां आप और वीडियोग्राफी लोग करते हुए दिखाई देते हैं|लोग शादियों में, पार्टियों में वीडियोग्राफी करने के लिए ऐसे लोगों Hire करते हैं जो बहुत अच्छे तरीके से वीडियोग्राफी करते हैं|
इसके लिए आपके पास एक अच्छा सा Camera होना जरूरी है आपको मार्केट में अलग-अलग Variety के Camera मिल जाएंगे आप अच्छे क्वालिटी का कैमरा खरीद कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं|
38. Silai And Peeko Fall (सिलाई और पिको फॉल)
यह एक Small Business ideas in Hindi का Best Business है अगर आप को अच्छी तरीके से सिलाई कढ़ाई का काम आता है तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं|
इस बिजनेस को महिलाएं और पुरुष दोनों कर सकते हैं इस बिजनेस को आप अपने घर पर ही शुरू कर सकते हैं|इसके लिए आपको 3 महीने का कोर्स करना पड़ेगा तभी आप इस दिनेश को अच्छी तरह से कर पाएंगे|
आप दूसरे के लिए कपड़े सिल कर बेच सकते हैं या आप दूसरों को सिलाई सिखा सकते हैं और उसे फीस ले सकते हैं|इसके अलावा आप महिलाओं की साड़ियों में पीको और कॉल भी कर सकते हैं आज कल यह बिजनेस बहुत ज्यादा चल रहा है घर बैठे महिलाओं के लिए यह Best Business हैं|
39. Handy Craft Business (हैंडी क्राफ्ट बिजनेस)
यह एक Low Investment Business ideas है अगर आपके हाथों में कला है तो आप हैंडीक्राफ्ट जैसी चीजों को बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं|
किस विधा में आपको पत्थर, बांस, कांच, लकड़ी आज से बनी हुई वस्तुएं होती है जिससे Bag, Jewelry, Jute, Leather , Marble Handicraft, Paper Wall, Pottery Handicraft, आदि बनाया जाता है|
इस तरह के प्रोडक्ट मार्केट में बहुत महंगे में मिलते हैं हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट को घर की साज सज्जा के लिए इस्तेमाल किया जाता है|
40. Papad Making Business
(पापड़ बनाने का बिजनेस)
Papad Making Business एक Home Business ideas हैं यार लघु उद्योग श्रेणी के अंतर्गत आता है इस बिजनेस को आप 15 से 20 हजार में शुरू कर सकते हैं|
इस बिजनेस को शुरू करने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है पापड़ बनाने के बाद आप मार्केट में Wholeseller और Retailer को डायरेक्टर अपना माल बेच सकते हैं आप हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपका प्रोडक्ट दूसरों लोगों के प्रोडक्ट से अच्छा होना चाहिए|
इसे आप घर पर शुरू कर सकते हैं जैसे जैसे आपकी इनकम बढ़ती जाएंगी वैसे आप इसे बड़े लेवल पर भी शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं|
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने आपको 110 Small Business in Hindi Language में बताया है|यह सभी बिजनेस New Investment Business ideas है|
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आप सभी को हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण आर्टिकल ” [ Top110 ] Small Business ideas in Hindi 2022 -कम पूंजी में जबरदस्त बिजनेस”
अवश्य पसंद आया होगा, यदि हां! तो आप इस महत्वपूर्ण आर्टिकल को अपने दोस्तों और फैमिली को अवश्य शेयर करेंगे|अगर आपके मन में भी इस बिजनेस आइडिया ( Business ideas in Hindi) को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!